Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि फरीदाबाद पुलिस की वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई जारी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच की टीमों ने तीन अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रांइम ब्रांच 56 की टीम ने अभिषेक वासी नंगला एनक्लेव पार्ट 2 फरीदाबाद को मोटरसाईकिल सहित आसियाना फ्लैट सेक्टर-56 से, रवि वासी गाँव कबरई जिला महोवा उ.प्र. हाल गाँव बडोली फरीदाबाद को मोटरसाईकिल सहित जाट चौक से व लाडन वासी हाल राजीव कॉलोनी फरीदाबाद को फतेहपुर तगा नहर के पास से ऑटो सहित गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर संबंधित थाना में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।