Faridabad NCR
निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ किया शहर का दौरा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बरसात के कारण नेशनल हाईवे पर हो रहे जगह-जगह जल भराव और शहर में अन्य स्थानों पर जल भराव की स्थिति का जायजा लेने मौके पर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा स्वयं पहुंचे उनके साथ जिला फरीदाबाद प्रशासन की तरफ से बनाई गई संयुक्त टीम भी साथ रही।
फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर से लेकर सीकरी तक जहां से भी जलभराव की शिकायतें आई थी उन सभी स्थानों का निरीक्षण करते हुए बरसात के पानी को निकालने के निर्देश दिए गए।
नेशनल हाईवे ,एचएसवीपी,निगम और एफएमडीए सहित अन्य सभी अधिकारियों के साथ मौके पर साथ रहे।
निगम कमिश्नर द्वारा दिए गए आदेशों के बाद नेशनल हाईवे पर संत सूरदास मेट्रो स्टेशन से लेकर बल्लभगढ़ तक नेशनल हाईवे पर भरे हुए पानी को निकाला गया इसके अलावा सीकरी सर्विस रोड से भी जल निकासी की गई और बड़े-बड़े गड्ढों में रोड़ी मिक्चर डालकर भरा गया ताकि बारिश में लोगों परेशानी ना आए।
नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर फरीदाबाद प्रशासन पूरी तरीके से फरीदाबाद के नागरिकों की सभी समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रहा है, उन्होंने कहा कि कुछ स्थान ऐसे हैं अभी जहां पर पानी निकासी में समय लग रहा है लेकिन संबंधित विभागों की टीम में अपने-अपने निर्धारित स्थान पर कार्य कर रही है।
उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह बरसात के मौसम में सावधानी बरतते हुए घरों से बाहर निकले। इस मौके पर उनके साथ नेशनल हाईवे की तरफ से प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह,निगर निगम के चीफ विवेक गिल,अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह,एफएमडीए के कार्यकारी अभियंता अंकित भारद्वाज सहित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ओर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।