Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में विज्ञान पर विचार-विमर्श कार्यशाला का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सीबीएसई द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण थीम स्टेम के तहत डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में विज्ञान पर विशेष विचार-विमर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले से लगभग 45 शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में प्रख्यात विशेषज्ञ डा. मुनीश वशिष्ठ, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के प्रोफेसर और संस्थानों के डीन तथा वाईएमसीए के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष, कृष्ण शर्मा, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, फरीदाबाद, प्रशंसा समिति के सदस्य के रूप में इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने रचनात्मकता को पोषित करने और विद्यार्थियों में जिज्ञासा की भावना को बढ़ावा देने में शिक्षकों के समर्पित प्रयासों की सराहना की। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों के लिए लर्निंग को अधिक सार्थक व रोचक बनाना रहा। इस मौके पर विज्ञान शिक्षकों ने अपने विचारों का आदान-प्रदान किया और सफलता की कहानियां सांझा की साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए नवीन रणनीतियों पर चर्चा की। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने कहा कि उनके लिए गर्व का विषय है कि सीबीएसई ने इस कार्यशाला के लिए डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद को चुना। उन्होंने इस कार्यशाला से विज्ञान कक्षाओं को अन्वेषण, नवाचार और आश्चर्य के केंद्रों में बदलने के लिए शिक्षकों की सामूहिक प्रतिबद्धता की सराहना की, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि छात्रों में सीखने के प्रति निरंतर प्रोत्साहन बना रहे।