Faridabad NCR
स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 81,25,000 रुपये की ठगी, आरोपी खाताधारक गिरफ्तार, खाते में आए थे ठगी के 20 लाख रुपये

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें की सेक्टर 19 वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक नंबर से मैसेज आया जिसने लिडिया शर्मा नाम से स्वंय का परिचय दिया और “Goldman Sachs” के विदेशी निवेश पोर्टफोलियो से जुडी हुई है। जिसके बाद उसे “वीआईपी64” और “एलीट एक्सचेंज सेंटर” नामक दो व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़ा, जहां वह “Goldman Sachs” के नाम पर स्टॉक मार्केट मे निवेश पर विभिन्न पोस्ट डालती थी फिर उसने शिकायतकर्ता को https://goldman-ai.com, https://goldman-svip.top, https://goldman-svip.cc, https://goldman-svip.vip वेबसाइट पर पंजीकरण कर ट्रेडिंग के लिए कहां तथा निवेश राशि का 3 गुना रिटर्न देने के एवज में शिकायकर्ता से स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर विभिन्न ट्रांजेक्सन के जरिए कुल 81,25,000 रुपये ठग लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओम में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने बिरेन्द्र सिंह (65) वासी इन्दिरापुरम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया की आरोपी बिरेन्द्र सिंह (65) NTPC से रिटायर्ड कर्मचारी है तथा B.TECH पास है। मामलें में आरोपी खाताधारक है खाता में ठगी के कुल 20 लाख रुपये आए थे।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।