Faridabad NCR
टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 84,000/-रूपये की ठगी, खाता उपलब्ध करवाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें की सैक्टर 25 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 13 मई को इंस्टाग्राम पर सर्फिंग कर रहा था। जहां उसने डैली टास्क के नाम का विज्ञापन देखा जिस पर क्लिक करते ही मैं एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड गया। जहां पर ठगों ने टेलीग्राम टास्क के रुप में होटलों को लाईक करने का काम दिया व टास्क पुरा करने के बाद उसके खाता में 150 रुपये भेजे। जिसके बाद उसे प्रीमियम टास्क ग्रुप मे जोडकर उससे टास्क के नाम पर अलग-अलग ट्रान्जेक्शन के माध्यम से 84,500/- रु ठगो ने खाता में डलवा लिए तथा जब उसने पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने टेलीग्राम ग्रुप बंद कर दिया। जिस पर साइबर थाना NIT में ठगी की धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए राम कुवांर जाखड (20) वासी जाटों की हथाई, जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया की आरोपी राम कुवांर जाखड ने पहले गिरफ्तार खाताधारक अजय का खाता सुभाष से लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी B.A. की पढाई कर रहा है और बेरोजगार है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया।