Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें के पुलिस चौकी सेक्टर-16 में जतिन वासी दौलताबाद, फरीदाबाद ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 14 जुलाई की रात को घर जा रहा था, जब वह मैगपाई होटल के सामने डेल्टन कम्पनी के पास पहुँचा तो पीछे से दो लड़के एक मोटरसाईकिल पर आये और उसके हाथ से फोन छीन कर भाग गये। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-17 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आकाश (32) वासी अजरौंदा व मुरारी (29) वासी मवई फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृति के है पहले इन्होंने मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर इन्होंने फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है।
पूछताछ के बाद आरोपियों से एक मोबाईल फोन व चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।