Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मजदूरों की छंटनी होगीतो व्यापारियों का सामान कौन खरीदेगा। यह सवाल था हरियाणा व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष फरीदाबाद राम जुनेजा का। श्री जुनेजा कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में आयोजित विधायक नीरज शर्मा के रामकथा पाठ के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। सेक्टर – 58 में जेसीबी के गेट पर चल रहे इस आयोजन में बुधवार को बोलते हुए व्यापारी नेता श्री जुनेजा ने कहा कि कर्मचारियों की छंटनी केवल जेसीबी कर्मचारियों की समस्या नहीं है इसके साथ पूरा शहर जुड़ा है। जेसीबी अगर फरीदाबाद से गई तो इसके साथ जो लगभग तीन हजार छोटी इकाईयां जुड़ी हैं उनका क्या होगा और जब इनके पास पैसा नहीं आएगा तो व्यापारी से कुछ भी कैसे खरीदेंगे। इसलिए जेसीबी में कर्मचारियों की छंटनी को रोका जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर और व्यापारी एक ही चक्र से बंधे हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि कंपनी कहती है कि कर्मचारी स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं। सवाल यह है कि जब संकट की घड़ी में रोजगार की किल्लत है तो फिर कंपनी के 350 कर्मचारी स्वेच्छा से कैसे इस्तीफा दे सकते हैं। इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। इस मौके पर सिकरोना गांव के पूर्व सरपंच तेजपाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लोकल के लिए वोकल की तरफदारी करते हुए कहा कि कंपनियां स्थानीय युवाओं को रोजगार दें। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। इस अवसर परकमल भड़ाना, अमरचंद मंगला, महेंद्र अदलखा, खेम चंद गर्ग, हंसराज जैन, सेठी साहब, दिनेश गुसाई बुराम एकता मंच, अरुण भंडारी, हिमांशु रावत, अजीत रावत, सुभाष शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, महेंद्र बिष्ट, ओंकार शर्मा आदि उपस्थित रहे।