Faridabad NCR
20रू के लिए ऑटो चालक को पिटने वाला ऑटो यूनियन प्रधान गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि पुलिस चौकी बस अड्डा बल्लभगढ़ में रामबक्श वासी जीवन नगर पार्ट-2, फरीदाबाद ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह ऑटो लेकर बल्लभगढ से गौच्छी जा रहा था जब वह सोहना टी- प्वाईट, बल्लबगढ के पास पहुंचा तो ऑटो यूनियन का प्रधान गोपाल ऑटो के सामने आ गया और उसे रूकवा लिया फिर उससे ईन्ट्री के नाम पर 20 रू मांगे। जब उसने इसका विरोद्ध किया तो प्रधान ने उसके साथ मारपीट की। जिस शिकायत पर थाना सिटी बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी बस अड्डा बल्लभगढ़ की टीम ने मदन गोपाल शर्मा (35) वासी नंगला एन्कलेव पार्ट-1, फऱीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गोपाल ऑटो युनियन का प्रधान है और यह हर ऑटो से प्रतिदिन के हिसाब से 20रू लेता है। जब शिकायतकर्ता ने पैसे देने से मना किया तो उनकी कहा सुनी हो गई और उसने उसके साथ मारपीट कर दी।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।