Faridabad NCR
जुआ खेलने वाले 5 आरोपियों को पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने किया काबू, मौके से 31,500/-रु बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए जुआ खेलने वाले 5 आरोपी यशपाल,प्रदीप, नेकपाल,विकास व कपिल को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 17 जुलाई को पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान टीम को गुप्त सुत्रों से गांव दौलताबाद फरीदाबाद में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने आरोपी यशपाल वासी सैक्टर 48 नोएडा उत्तर प्रदेश, प्रदीप वासी गाँव मेवला महाराजपुर फरीदाबाद, नेकपाल वासी बसेल्वा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद, विकाश वासी बसेल्वा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद व कपिल वासी गड़ी मौहल्ला ओल्ड फरीदाबाद को गांव दौलताबाद फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपियों से मौके पर 31,500/-रु व ताश के पत्ते बरामद हुए है।
आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।