Faridabad NCR
टेलिग्राम पर टास्क के बहाने ठगे 77,650/-रू, खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : साइबर ठग तकनीकी का गलत प्रयोग करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। ऐसे ही टेलिग्राम पर टास्क के बहाने धोखाधडी के एक मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-28, फरीदाबाद वासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम चलाते समय उसने उसने एक एड देखी जिसमें टास्क करके पैसे कमाने के बारे में बताया गया था। लालच में आकर शिकायकर्ता ने टास्क के लिए 77,650/-रू ठगों के पास भेजे। लेकिन उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाही करते हुए रोहित भल्ला वासी वेस्ट आजाद नगर, कृष्णा नगर दिल्ली हाल राजगढ एक्सटेंशन दिल्ली, आशीष सरीन वासी वेस्ट आजाद नगर, कृष्णा नगर दिल्ली, मनीष ग्रोवर वासी ओल्ड अनारकली, दिल्ली, विशाल गुप्ता वासी चन्दु पार्क कृष्णा नगर दिल्ली व राजा वासी वेस्ट कांति नगर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि रोहित ने अपना खाता ठगों को दे रखा था, जिस खाता में ठगी के 24,000/-रू आये थे, रोहित ने अपना खाता आशिष को और इसने खाता आगे मनीष को, मनीष ने आगे विशाल को और फिर विशाल ने इस खाता को आगे किसी और को दे दिया था। रोहित दिल्ली में किसी कम्पनी में काम करता है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।