Faridabad NCR
हरित और स्वच्छ फरीदाबाद के निर्माण में सामूहिक सहभागिता जरूरी : धीरेंद्र खड़गटा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 जुलाई। डीएलएफ इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सतत प्रयासों की कड़ी में, इस वर्ष भी सेक्टर 32 स्थित बूस्टर पार्क में एक व्यापक पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बतौर मुख्य अतिथि, एवं हरियाणा के प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षक व विक्टोरा लाइव फाउंडेशन के अध्यक्ष एस.एस. बांगा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की।
कार्यक्रम का मंच संचालन केंद्रीय विदेश तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा द्वारा किया गया।
अपने उद्बोधन में निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि हम सभी को मिलकर फरीदाबाद को स्वच्छ बनाना है। इस शहर में वह जज्बा है, जो इंदौर और अहमदाबाद में हैं। हमें अपनी अगली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा, हरित परिवेश और जीवंत पारिस्थितिकी छोड़नी होगी, और यह तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक इसमें भागीदारी करे। उन्होंने एसोसिएशन के प्रयास की सराहना की। उन्होंने अरावली पर्वत श्रृंखला में पौधारोपण हेतु औद्योगिक इकाइयों को सक्रिय सहभागिता हेतु आमंत्रित किया। नगर निगम कमिश्नर ने उद्योगपति एवं हरियाणा में ट्री मैन के नाम से विख्यात एस.एस. बांगा द्वारा शुरू की गई ट्री एम्बुलेंस की सराहना की। बांगा ने बताया कि उनकी संस्था विक्टोरा लाइव फाउंडेशन द्वारा आरंभ की गई ‘ट्री एम्बुलेंस’ बीमार पेड़ों को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है। यह पहल शहरी जीवनशैली में हरियाली बचाने का अभिनव प्रयोग है और इससे नागरिकों में भी जागरूकता उत्पन्न हो रही है। कार्यक्रम में सभी प्रमुख अतिथियों व पदाधिकारियों द्वारा त्रिवेणी (बरगद, पीपल, नीम) का पौधारोपण किया गया। यह न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से बल्कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएलएफ इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राम अग्रवाल ने की।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत पूर्व अध्यक्ष जे.पी. मल्होत्रा, संरक्षक टी.सी. धवन, उपाध्यक्ष एम.एल. गोयल, भूपेंद्र सिंह, सलाहकार पवन कोहली, महासचिव अभय बजाज, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सहायक सचिव शरद कुमार, संयुक्त सचिव निशांत, ललित भुम्बला, श्री अनील मित्तल, अजय काक, राजकुमार तंवर, देव प्रकाश शर्मा, कृष्ण बिहारी दूबे, वी.पी. सिंह, शिव कुमार, एवं सौरभ कोचर सहित अन्य गणमान्य सदस्यों ने किया।
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष श्री राम अग्रवाल ने अतिथियों, का प्रकट करते हुए कहा कि एसोसिएशन पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक चेतना और औद्योगिक ज़िम्मेदारी की भावना से प्रेरित होकर आगे भी ऐसे अभियान चलाती रहेगी।