Faridabad NCR
कावड़ यात्रा से होती है पुण्य की प्राप्ति : धर्मवीर भड़ाना

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सावन में कांवड़ लाने से सबसे अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है। कांवड़ यात्रा से केवल शारीरिक तपस्या ही नहीं बल्कि यह आध्यात्मिक शुद्धि और भगवान शिव के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक भी है। यह विचार फरीदाबाद बीजेपी जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने खेड़ी पुल के पास रामवीर भड़ाना द्वारा आयोजित कावड़ शिविर में भोले भक्तों की सेवा करते हुए व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरा देश भोलेमय हो गया है। लाखो लोग गंगोत्री और हरिद्वार पहुंचकर पवित्र गंगाजल ला रहे हैं। जगह-जगह कावड़ यात्रियों की सेवा की जा रही है और उनके लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है। फरीदाबाद पुलिस भी कावड़ यात्रियों की बहुत अच्छी तरह से सेवा और सुरक्षा कर रही है।
धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि खेड़ी पुल के पास पाली गांव के समाजसेवी रामवीर भड़ाना लगभग 10 वर्षों से भोले भक्तों के लिए शिविर लगवा रहे हैं और उनके लिए हर तरह की व्यवस्था कर रहे हैं जो बहुत ही नेक काम है। इस मौके पर रामवीर सिंह भडाना, रघुनाथ मेंबर, सोमबीर भड़ाना, विनोद भडाना, कृष्ण भड़ाना, गिरिराज भड़ाना, तेजा, कालू भड़ाना, सिरदारी भड़ाना सहित सैकड़ो भोले भक्त मौजूद थे।