Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 जुलाई। बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज सेक्टर-45 और 46 में लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम फरीदाबाद के वार्ड नंबर 20 के अंतर्गत आने वाले दस पार्कों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल तुड़वाकर शुभारंभ किया। इन विकास कार्यों का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को एक स्वच्छ, हरित एवं आधुनिक सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराना है, जहाँ नागरिक शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त रहने के लिए समय बिता सकें।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और इस दिशा में यह पार्क विकास कार्य एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इन दस पार्कों में इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाने, साफ-सफाई, मरम्मत, हरियाली और अन्य नागरिक सुविधाओं के विस्तार के कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार फरीदाबाद में निरंतर विकास कार्य कर रही है। फरीदाबाद के प्रत्येक सेक्टर, कॉलोनी और गाँव में “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के सिद्धांत के तहत बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि फरीदाबाद को बिजली की तारों के जाल से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार से 2800 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसके टेंडर भी लगाए जा चुके हैं जोकि जल्द खुल जाएँगे। इस योजना के अंतर्गत आने वाले डेढ़ से दो वर्षों के भीतर शहर की सभी बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा। इससे न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि बिजली के खंभे हटने से सड़कों का चौड़ीकरण भी संभव हो सकेगा। साथ ही, पेड़ों की अकारण छंटाई नहीं करनी पड़ेगी, जिससे हरित क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 11 वर्षों में फरीदाबाद में सड़कों और हाईवे कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। फरीदाबाद के समग्र विकास के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में फरीदाबाद हर दृष्टि से एक आदर्श और विकसित शहर के रूप में स्थापित होगा।
नगर निगम की महापौर प्रवीण जोशी ने कहा कि शहर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम द्वारा गत महीनों में जो नाला एवं ड्रेनेज सफाई अभियान चलाया गया, उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इस मानसून में जलभराव की समस्या में काफी कमी देखी गई है, और इसके स्थायी समाधान के लिए निगम निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ पेयजल, सीवर, पक्की सड़कों और कूड़े की समस्या के समाधान को लेकर प्रतिबद्धता के साथ योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है।
बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने अपने संबोधन में कहा कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र में सीवर, पेयजल, सड़क, ट्यूबवेल आदि से संबंधित कई करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि बड़खल क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस कार्य में केंद्र व प्रदेश सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मानसून में जल निकासी की व्यवस्था में सुधार हुआ है जिससे जनता को राहत मिली है।
शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, महापौर प्रवीण जोशी और स्थानीय विधायक धनेश अदलखा ने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु निर्देश दिए गए, जिससे आमजन में समाधान को लेकर विश्वास और संतुष्टि देखने को मिली।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद लिक्खी चपराना, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।