Faridabad NCR
सीईटी परीक्षा का निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करें : एडीसी सतबीर मान

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 जुलाई। जिला में 26 व 27 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) – ग्रुप सी परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने की। उन्होंने परीक्षा की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
एडीसी सतबीर मान ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों पर केवल उन्हीं ड्यूटीधारी कर्मचारियों को प्रवेश मिलेगा जिनके पास वैध पहचान पत्र होंगे। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी मानकों का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकूला द्वारा सामान्य पात्रता परीक्षा (CET)-2025 की लिखित परीक्षा 26 एवं 27 जुलाई को चार शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। फरीदाबाद को इस परीक्षा के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 163 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 45,000 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में पलवल, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक व झज्जर जैसे पड़ोसी जिलों के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले परीक्षार्थी भी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जल्द ही एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।
एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी बुनियादी सुविधाएं – जैसे कि सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, बिजली, बैठने की समुचित व्यवस्था – सुचारू रूप से उपलब्ध हों। शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए केंद्रों के आसपास धारा-163 भी लागू की जाएगी। परीक्षा की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी, जैमर व बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था एनटीए द्वारा की जा रही है। परिवहन विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक लाने व ले जाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एडीसी सतबीर मान ने बताया कि सीईटी की परीक्षा में भाग लेने के लिए दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की भी व्यवस्था भी की जाएगी। ताकि अभ्यर्थियों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, आरटीए मुनीश सहगल, जीएम रोडवेज शिखा अंतिल, डीसीपी उषा, डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी, सीटीएम अंकित कुमार सहित शिक्षा, पुलिस व परिवहन विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।