Faridabad NCR
पेड़-पौधों से मिलती है हमें शुद्ध आक्सीजन : मुकेश अग्रवाल

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के आह्वान पर नगर निगम के वार्ड नंबर-37 से भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल द्वारा समूचे वार्ड में चलए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत आज रेजिडेंट वेलफेयर एसो. सेक्टर-9 (नार्थ जोन) के पदाधिकारियों के साथ पार्क में पौधारोपण किया और लगाए गए पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर एसो. के प्रधान रणबीर चौधरी, अजय भाटिया, अरुण बजाज, सतबीर शर्मा, श्याम सुंदर ठाकुर, हरिराम चंदीला, सुलाखान आनंद, संजय बंसल, योगेश गुप्ता, अजय दुआ, हरीश सिंगला, बाबूलाल सिंगला इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे। एसो. के प्रधान रणबीर चौधरी सहित अन्य पaदाधिकारियों ने पार्षद मुकेश अग्रवाल का स्वागत किया और उनके द्वारा चलाई गई मुहिम का भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इसमें पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है क्योंकि जितने ज्यादा से ज्यादा हम पेड़-पौधे लगाएंगे, उतनी ही आक्सीजन और शुद्ध हवा हमारी आने वाली पीढिय़ों को उपलब्ध हो पाएगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अभियान का हर व्यक्ति, हर संस्था अनुसरण कर रही है। पिछले दिनों हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने भी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया था, इसके तहत हजारो पौधे रोपे जा रहे हैं और अब हम वार्ड स्तर पर इस अभियान को गति प्रदान करेंगे और विभिन्न प्रकार के पौधे पूरे वार्ड में जगह-जगह लाएंगे और पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करेंगे ताकि हमारा फरीदाबाद शहर पूरी तरह से हरा भरा बन सके।