Connect with us

Faridabad NCR

रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा किया गया विभिन्न मानवसेवी कार्यक्रमों का आयोजन

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री विक्रम सिंह, उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन व अंकुश मिगलानी, उपाध्यक्ष व महेश जोशी महासचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार 25 जुलाई को रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रात: 10:30 बजे एक स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन के साथ साथ निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद की टीम के सहयोग से रेडक्रॉस भवन सेक्टर 12 फरीदाबाद में किया गया, इसके पश्चात प्रात 11:00 बजे पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसके पश्चात जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद और पी एच इ एजुकेशन ट्रस्ट, फरीदाबाद के सयुंक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण किया गया तथा कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा में शाम 4 बजे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा जिले के सभी सामाजिक/धार्मिक संस्थानों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सैनी समाज से पार्षद जसवंत सैनी, मदन लाल सैनी, प्रदीप सैनी, पुरुषोत्तम साइन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मुख्य अतिथि महेश जोशी जी को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
रक्तदान शिविर:-
रक्तदान शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि महेश जोशी महासचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और शिविर में रक्तदान दाताओं को रक्त के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साँझा करते हुए बताया की समय समय पर रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। स्वस्थ आदमी ही रक्तदान कर सकता है और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
सम्मानित अतीथि के रूप में उपस्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने रेड क्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना सन 1863 ईस्वी में सर जॉन हेनरी ड्यूनैंट द्वारा की गई जिसने 1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सरंक्षक जगदीश सहदेव ने रेडक्रॉस की सराहना करते हुए बताया कि रेडक्रॉस एक मानवीय संस्था है जो समाज में लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहती हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते  हैं।
पौधरोपण:-
इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रेडक्रॉस भवन के पार्क में त्रिवेणी पौधे लगाकर पौधरोपण किया एवं उन्होंने बताया कि पौधरोपण हम सब की सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेवारी है, इसलिए आप सभी अधिक से अधिक पौधरोपण करें तथा अपने परिजनों और दोस्तों को इसके लिए प्रेरित करें।
इस दौरान  जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद के उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी द्वारा मौजूद सभी व्यक्तियों को पौधरोपण करने को लेकर संकल्प दिलाया।
आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण:-
विक्रम सिंह उपायुक्त एवम अध्यक्ष जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे  रेडक्रॉस भवन सेक्टर 12, फरीदाबाद मे जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद और पी एच इ एजुकेशन ट्रस्ट, फरीदाबाद के सयुंक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित महेश जोशी महासचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ ने जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित मुहिम को बहुत ही सार्थक बताते हुए तपेदिक के रोगियों से अपील करते हुए कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नही है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पी एच इ एजुकेशन ट्रस्ट की चेयरपर्सन विम्मी श्रीवास्तव और ट्रस्टी पी एच इ एजुकेशन ट्रस्ट, पंकज श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मंत्री जी का सपना है कि वर्ष 2025 तक भारतवर्ष को टी बी मुक्त बनाना है तथा सभी प्रधानमंत्री जी के सपने को सभी समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकता है अतः इस मुहिम को सार्थक करते हुए  फरीदाबाद की स्वयमसेवी संस्था अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया की जिला रेड क्रॉस सोसाइटी जब भी टी बी के रोगियों के लिए ऐसा कोई कार्यक्रम करेगी तो पी एच इ एजुकेशन ट्रस्ट फरीदाबाद सदैव अपना सहयोग देगा।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत के द्वारा बताया गया कि तपेदिक के लक्षणों की पहचान करके तत्काल प्रभाव से इलाज बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी तपेदिक रोगियों को विशेष पोषाहार लेने पर बल दिया तथा खाने में उन फल और सब्जियों को शामिल करें जो कि आपको अंदर से सेहतमंद रखें और शरीर की ताकत बढ़ाए।
विमल खंडेलवाल, सरंक्षक रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद ने बताया कि तपेदिक की बीमारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है, परन्तु लाइलाज नहीं है इस बीमारी का सफल इलाज यही है कि समय पर दवाइयां तथा पौष्टिक आहार ले और समय-समय पर अपनी जांच कराए।
पुरुषोत्तम सैनी उप अधीक्षक रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक खतरनाक संक्रामक रोग है सही समय पर इसका ईलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए अपने आप को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिससे आप खुद व अपने परिवार को इस जानलेवा रोग की चपेट में आने से बचा सकें|
जिला भाजपा अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल द्वारा सभी तपेदिक रोगियों से समय पर दवाई एवं डाइट लेने की अपील की | आर पी हंस, प्रधान लोक उत्थान क्लब के द्वारा 2  गरीब लड़कियों को शादी में मदद हेतु सिलाई मशीन डोनेट की गयी।
इस दौरान मंच का सञ्चालन रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य एवं विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह द्वारा किया गया एवं टी बी के मरीजों को निक्षय शपथ दिलाई गयी।
रेडक्रॉस दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं नशा मुक्ति केंद्र का दौरा:
उपस्थित मुख्य अतिथि महेश जोशी, महासचिव, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा फरीदाबाद दौरे के दौरान दिव्यांग पुनर्वास केंद्र और नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया गया | इस दौरान उनके द्वारा वहां पर उपस्थित  सात दिव्यांगजन को मोबाइल फोन दिए गए जो की दृष्टि बाधित छात्र ( विजुअली इंपेयर्ड स्टूडेंट) हैं ताकि उनको पढ़ाई में सुगमता महसूस हो सके उसके द्वारा पढ़ाई की जा सके वहां पर उपस्थित एक सुनने की मशीन एवं एल्बो स्टिक छड़ी( उपकरण) वरिष्ठ नागरिक को प्रदान की गई तथा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के दिव्यांग को एक व्हीलचेयर रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी एवं महासचिव महेश जोशी जी के द्वारा प्रदान की गई |
 सामाजिक /धार्मिक संस्थानों के साथ बैठक:-
कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा में शाम 4 बजे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा जिले के सभी सामाजिक /धार्मिक संस्थानों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य महेश जोशी महासचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ फरीदाबाद  उपस्थित हुए । उनके द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया की मानवता की सेवा के लिए हमें हमेसा तत्पर रहना चाहिए, देश के हर क्षेत्र में लगातार काम करने की जरुरत है।  उन्होंने जिला फरीदाबाद के सभी संस्थानों की तारीफ की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्यों में बढ चढ़कर हिस्सा लेने, समाज के दबे कुचले लोगों का सहायता करना, पर्यावरण सुरक्षा के लिए हरा पेड़ लगाना, बाल विवाह पर रोक लगाना, समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाना एवं अन्य बिंदुओं पर लोगों का सहयोग करना ही उद्देश्य है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय मुख्यालय से प्राप्त संरक्षकों के प्रमाण पत्रों को उपस्थित संरक्षक रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद अंकुर सरन, सुनील पाराशर, सौभाग्य लक्ष्मी, अनिल प्रताप सिंह, महेश गट्टानी,विमल खंडेलवाल,जगदीश सहदेव, एम एस लढा को देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, प्रसिद्ध समाजसेवी डॉo संदीप पाराशर, आजीवन सदस्य रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद डॉ एम पी सिंह, दर्शन भाटिया, प्रवक्ता मीनू कौशल, एम सी धीमान, हिमांशु आर पी हंस, रेडक्रॉस स्टाफ से इशांक कौशिक, डॉ जयपाल, डॉ राकेश, अमन शर्मा, जगन्नाथ अत्तरी, अरविन्द शर्मा, कुलदीप कुमार, हितेश कुमार, केशव, अशोक, रामबरन, सुगम, मनदीप, युवराज, रामकिशोर, गुड्डी, ओमवती, सुमित, कमलेश, रुचिका, सोनिका, संजीव एवं टी बी स्वयं सेवक  परवीन, रानी, हेमंत, संजू , राहुल , प्रेम एवं सामाजिक संस्थानों से अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com