Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पं. जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय ने वीविंग सिनर्जीज़ के सहयोग से सेक्टर 21सी स्थित पार्क प्लाज़ा होटल में हरियाली तीज का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर फरीदाबाद की मेयर श्रीमती प्रवीन बत्रा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में एनएसएस के छात्रों ने विभिन्न स्टॉलों और आयोजन की व्यवस्थाओं में भाग लिया। छात्राओं ने तीज के शुभ अवसर पर मेहंदी भी लगाई।
एनएसएस की संयोजिका डॉ. रजविंदर कौर, डॉ. निशा तेवतिया, डॉ. प्रमिला, डॉ. ललिता चौधरी, डॉ. चारू शर्मा और डॉ. नीतू मलिक (वुमन सेल) इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।