Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि सेक्टर 35 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साईबर थाना सैंट्रल मे दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 मई को उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमे “Bajaj K 72-Stock” नामक कंपनी द्वारा निवेश पर अत्यधिक लाभ कमाने का लालच दिया गया। व्हाट्सएप पर ग्रुप एडमिन ने अपना परिचय बजाज फाईनेंसियल सिक्योरिटीज लिमिटीड के CEO पुरव झावेरी की सेक्रेटरी बताया तथा शिकायतकर्ता से स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए एक एप डाउनलोड करवाई। जिसके बाद विभिन्न ट्रांजेक्सन के माध्यम से उसने शेयर मार्केट में 16,60,000 रुपये निवेश किए और जब पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने मामले में कार्रवाई करते हुए गरणिया भरत भाई(36) व गरणिया मोहित रावत भाई(24) वासी जिला अमरेली गुजरात को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया की भरत खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे मोहित रावत को दिया था। भरत बांहरवी पास है तथा मोहित रावत ग्रेजुएट है। दोनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले है। खाते में ठगी के 7 लाख रुपये आए थे।
आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।