Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : प्रदेश में CET परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है । जिसको लेकर फरीदाबाद जिले में 163 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। फरीदाबाद पुलिस द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 3000 के करीब पुलिस बल तैनात किया गया है। 27 जुलाई को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए परीक्षा केंद्रों का दौरा किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने DAV स्कूल व मानव रचना स्कूल सेक्टर 14 फरीदाबाद के परीक्षा केंद्रों का दौरा कर ड्यूटी प्रभारियों को भीड़ नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिये ।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी पुलिस उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्र में भलि प्रकार से ड्युटियों का निर्वहन करा रहे हैं। यातायात पुलिस द्वारा भी परीक्षा आयोजन में अहम योगदान दिया जा रहा है। निष्पक्षता के आधार पर परीक्षा कराना फरीदाबाद पुलिस की प्राथमिकता है।