Faridabad NCR
प्रशासन की तैयारियों के आगे चिंता मुक्त दिखे अभिभावक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा में पूरे प्रदेश से अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों के अभिभावक भले ही चिंता के साथ अपने जिले से दूसरे जिले में आए हों, लेकिन प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की तैयारियों को देखकर परीक्षा देने आए अभ्यर्थी और उनके साथ आए अभिभावक दोनों की चिंताएं दूर हो गईं।
पलवल के मीसा गांव के निवासी प्रेमचंद ने बताया कि वह अपने बेटे को सीईटी की परीक्षा दिलाने के लिए अपने जिले से बल्लभगढ़ आए थे। सफर की सारी चिंताएं तब दूर हो गईं, जब उन्होंने देखा कि जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा सहायता डेस्क की व्यवस्था की गई है। वहाँ उपस्थित कर्मचारियों द्वारा उन्हें सही मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिससे दूर-दूर से आए अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों की चिंताएं खत्म हो गईं।
हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन पर यह विश्वास केवल प्रेमचंद का नहीं, बल्कि उन 13 लाख परिवारों का भी है, जिनके बच्चे प्रदेश सरकार पर भरोसा कर परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए। यह विश्वास प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में आयोजित सीईटी 2025 परीक्षा का, और जिला प्रशासन के अथक प्रयासों का प्रतीक है, जिसके कारण यह परीक्षा सफल हो पाई।