Faridabad NCR
‘लोकतंत्र के चौथे स्तंभ’ के साथ संवाद को सशक्त बनाएंगे : मुकेश वशिष्ठ

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के द्वारा जिला फरीदाबाद से मीडिया कोऑर्डिनेटर के रूप में श्री मुकेश वशिष्ठ की एक बार फिर से नियुक्ति पर जिला के पत्रकारों ने उन्हें सेक्टर -12 स्थित लघु सचिवालय के मीडिया कक्ष में फूलों की माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। पत्रकारों ने इस नियुक्ति को मीडिया और सरकार के मध्य संवाद के सेतु को और अधिक सुदृढ़ करने वाला निर्णय बताया है।
जिला फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकारों, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादकों, संवाददाताओं तथा प्रेस क्लबों ने श्री मुकेश वशिष्ठ के पूर्व कार्यकाल को अत्यंत सफल, पारदर्शी और संवादपरक बताया। उन्होंने कहा कि श्री मुकेश वशिष्ठ की कार्यशैली में मीडिया के प्रति सदैव सम्मानजनक दृष्टिकोण और सकारात्मक संवाद रहा है, जिससे सरकार की योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों की सही जानकारी समयबद्ध रूप से आमजन तक पहुँचती रही है। उन्होंने आशा जताई कि वे पूर्व की भांति पत्रकारों के हितों की रक्षा करते हुए मीडिया और सरकार के बीच संवाद की बेहतर परंपरा को और आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर पत्रकारों ने कहा कि वर्तमान समय में पारदर्शी जनसंचार और सूचना के त्वरित संप्रेषण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। ऐसे में एक अनुभवी, संवेदी और मीडिया-जगत की कार्यप्रणाली को भलीभांति समझने वाले मीडिया कोऑर्डिनेटर की आवश्यकता होती है। श्री मुकेश वशिष्ठ की पुनर्नियुक्ति इसी आवश्यकता को पूर्ण करती है।
अपने पुनर्नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री मुकेश वशिष्ठ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें पुनः यह दायित्व सौंपा जाना एक गौरवपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे वे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसकी भूमिका समाज को जागरूक, सशक्त एवं जिम्मेदार बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि वे प्रदेश के सभी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाए रखते हुए जनहित की सूचनाओं को अधिक प्रभावशाली ढंग से आमजन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
सम्मान समारोह में पत्रकार राकेश चौरसिया, बिजेंद्र बंसल, महावीर गोयल, राजेश नागर, सचिन गौड़, दीपक गौतम, देवेंद्र कौशिक, राजेंद्र दहिया, मुकेश राजपूत, मनोज भारती, विनोद वैष्णव, मानसी अरोड़ा, विनीश सहित अन्य कई गणमान्य पत्रकार एवं छायाकार मौजूद रहे।