Connect with us

Faridabad NCR

HTET परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी, अचूक सुरक्षा पहरे में संपन्न होगी दो दिवसीय परीक्षा: एसडीएम अमित कुमार

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 जुलाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) भिवानी द्वारा जिला में 30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार ने ट्रांजिट ऑफिसर्स की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अगर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के कारण निष्पक्ष परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो प्रशासन द्वारा सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET)–2024 का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। यह परीक्षा तीन स्तरों — लेवल-III (PGT), लेवल-II (TGT) तथा लेवल-I (PRT) — पर आयोजित होगी। लेवल-III की परीक्षा 30 जुलाई 2025 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक 23 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जबकि लेवल-II और लेवल-I की परीक्षाएं 31 जुलाई 2025 को क्रमशः प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 41 परीक्षा केंद्रों में और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक 21 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होंगी।

नोडल अधिकारी व एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार ने केंद्र अधीक्षकों एवं ट्रांजिट अफसरों को निर्देश दिए कि परीक्षा सामग्री का परीक्षा केंद्रों तक पहुँचने तक पुख्ता सुरक्षा सुनिचित करें तथा परीक्षा केन्द्रों में पहले से मौजूद फोटो स्टेट मशीनें या फैक्स इत्यादि परीक्षा के दिन किसी एक कमरे में रखकर उन्हें सील कर दिया जाए। इसके अलावा आयोजित परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकल रहित सम्पन्न करवाएं। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरतने वाले अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएं।

बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, सीटीएम अंकित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल सहित प्रशासनिक, पुलिस, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा केंद्र अधीक्षक मौजूद थे।

HTET परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन हेतु निषेधाज्ञा लागू, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में दो दिवसीय विशेष पाबंदियां

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के सफल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन फरीदाबाद ने कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए 30 जुलाई  और 31 जुलाई  को जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, परीक्षा के दोनों दिनों में परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर क्षेत्र में किसी भी प्रकार के हथियार ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, कोई भी अनधिकृत व्यक्ति बिना वैध पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी मशीनों, मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाई-फाई, हॉटस्पॉट आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा, जो प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर क्षेत्र में पांच या अधिक लोगों की किसी भी प्रकार की गैरकानूनी सभा या जमावड़ा भी पूर्णतः वर्जित रहेगा।

यह निषेधाज्ञा केवल परीक्षा केंद्रों की सीमाओं में लागू रहेगी और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, अधिकृत पर्यवेक्षकों एवं सरकारी कर्मचारियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने उक्त आदेश की प्रभावी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सभी उपमंडल मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेटों, उड़नदस्तों (फ्लाइंग स्क्वॉड) तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे परीक्षा के दौरान प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें जो कानून का उल्लंघन करती हो या परीक्षार्थियों के लिए किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न कर सकती हो। प्रशासन की प्राथमिकता एक शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करना है, जिसमें जनसहभागिता अनिवार्य है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com