Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20/21 जुलाई की रात को दीपक वासी गांव भांकरी के साथ गांव के ही महेंद्र उसके बेटे देवेन्द्र, राहुल व अन्य सोनू, रोहित उर्फ टोला, होराम, अन्नी उर्फ अनिल, ऋषि, ईश्वर, चमन व अन्य ने मारपीट की थी जिससे दीपक की मृत्यु हो गई। मामले में मृतक के भाई मोहित की शिकायत पर थाना डबुआ में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा DLF की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुनील वासी गांव भांकरी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 20/21 जुलाई की रात को मृतक दीपक आरोपियों की गली में गाली गलौच कर रहा था, जिसपर आरोपीगणों ने उसकी पिटाई कर दी और सुनील ने रस्सी से दीपक के पैर बांध दिये।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।