Faridabad NCR
14 अगस्त “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाएगा, मौन यात्राएं भी निकाली जाएंगी : मोहन लाल बड़ौली

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 अगस्त। भाजपा ने भारत के विभाजन की त्रासदी को याद करने के लिए 14 अगस्त को फरीदाबाद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। 14 अगस्त की सायं मौन यात्रा भी निकाली जाएगी। फरीदाबाद में होने वाले कार्यक्रम की योजना, रचना को लेकर सोमवार को फरीदाबाद के भाजपा जिला कार्यालय “अटल कमल” में फरीदाबाद लोकसभा की बैठक हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार बताया। बैठक को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं विभाजन विभीषिका समिति के प्रदेश संयोजक डा.कृष्ण लाल मिड्डा, पूर्व सांसद संजय भाटिया एवं जगदीश चौपड़ा ने भी संबोधित किया।
श्री बड़ौली ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर 14 अगस्त को फरीदाबाद के दशहरा मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा जिसमें प्रदेश भर के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे तथा मंत्री, विधायक और सांसद भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलस्टर प्रमुखों की नियुक्ति कर जिम्मेदारी दे दी गई है। डा. कृष्णलाल मिड्डा को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरूक्षेत्र का कलस्टर प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसी तरह से जगदीश चौपड़ा को डबवाली, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, हांसी, भिवानी, दादरी और मनीष ग्रोवर को सोनीपत, गोहाना, जींद, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद संजय भाटिया को गुरुग्राम शहरी, तथा ग्रामीण, नूंह, फरीदाबाद, बल्ल्भगढ़ और पलवल का कलस्टर प्रमुख नियुक्त किया है, वहीं सुभाष सुधा को करनाल, कैथल और पानीपत कस्टर प्रमुख की जिम्मेदारी दी है।
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि विभाजन विभीषिका भारत के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश और प्रदेश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का पार्टी ने निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका को लेकर 6 से 8 अगस्त तक जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे, प्रदर्शनी लगाई जाएंगी व संगाष्ठियों का आयोजन होगा, वहीं 14 अगस्त की सायं को मौन पद यात्रा भी निकाली जाएगी। श्री बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में 377 मंडल हैं। 10 अगस्त से 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। शहीदों की प्रतिमाओं व महापुरूषों के स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
बैठक से पहले प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री बड़ौली ने कहा कि विभाजन विभीषिका की त्रासदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा, इसलिए भाजपा बड़े स्तर पर कार्यक्रम करके विभाजन विभीषिका की त्रासदी को स्मृति दिवस के रूप में मनाती आ रही है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पाकिस्तान से आए लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण देंगे और कार्यक्रम में शामिल कर उनको सम्मानित करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को लागू हुए विभाजन से लाखों लोगों की जान गई और करोड़ों लोगों को अपना घर-बार छोड़कर शरणार्थी जीवन अपनाना पड़ा। उन्होंने कहा, “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस अनगिनत पीड़ितों के साहस, संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। श्री बड़ौली ने कहा कि भाजपा इस अवसर पर उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी, जिन्होंने इस विभाजन की भयावहता को झेला है।
कांग्रेस ने कभी भी पाकिस्तान से आए लोगों का दर्द नहीं समझा : डा. कृष्णलाल मिड्डा
विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व विभाजन विभीषिका समिति के प्रदेश संयोजक डा.कृष्णलाल मिड्डा ने कहा कि बंटवारे से पहले देश में खुशी का माहौल था। हर व्यक्ति के आजादी को लेकर सपने थे। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को धर्म को लेकर देश का बंटवारा हुआ जिसकी बहुत बड़ी कीमत हमने चुकाई है। बंटवारे के दौरान 10 लाख से अधिक लोग मारे गए और एक करोड़ के करीब लोग विस्थापित हुए।
श्री मिड्डा ने कहा कि बंटवारे का दु:ख और दर्द हम सभी ने झेला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पाकिस्तान से आए लोगों का दर्द नहीं समझा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए श्री मिड्ढा ने कहा कि पीएम मोदी ने बंटवारे की त्रासदी और विस्थापित लोगों के दुख दर्द को समझा है।
बैठक में हरियाणा विधानसभा के उपसभापति एवं विभाजन समिति कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक डॉक्टर कृष्णलाल मिड्डा, पूर्व सांसद संजय भाटिया, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, विभाजन विभीषिका कार्यक्रम के प्रदेश क्लस्टर हेड जगदीश चोपड़ा, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी, बल्लभगढ़ से विधायक पूर्व मंत्री मूलचन्द शर्मा, विधायक सतीश फागना, बड़खल से विधायक धनेश अदलखा, होडल से पूर्व विधायक रामरतन, फ़रीदाबाद नगर निगम महापौर प्रवीण जोशी, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व विधायक नरेन्द्र गुप्ता, दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीण डागर, टेकचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, फरीदाबाद जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, फरीदाबाद महानगर जिला प्रभारी कमल यादव, फ़रीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, फरीदाबाद महानगर के ज़िला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, पलवल ज़िला अध्यक्ष विपिन बैसला, पूर्व ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं राजकुमार वोहरा, पलवल पूर्व ज़िला अध्यक्ष गिर्राज डागर, वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीरा तोमर, पूर्व चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़, वरिष्ठ भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा, मनोज रावत, जिला महामंत्री प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, जयराम प्रजापत, दिनेश कौशिक, अनुराग गर्ग, कवींद्र चौधरी, पार्षद गण, ज़िला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,महामंत्री और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।