Faridabad NCR
ब्रह्माकुमारीज एन आई टी सेवा केंद्र पर रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ब्रह्माकुमारीज एन आई टी सेवा केंद्र पर रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 100 से भी अधिक रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्री सतबीर मान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहां रक्तदान एक महादान क्योंकि अनेक लोगों को मुसीबत के समय यह जीवन प्रदान करता है जिससे हमें जीवन में दुआएं प्राप्त होती हैं। इस कार्यक्रम में सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने कहा कि हमें जीवन में रक्तदान के साथ-साथ सुख, शांति, खुशी ,प्रेम का भी दान करना चाहिए क्योंकि आज के समय में चारों तरफ दुख अशांति का माहौल है। ऐसे में लोगों को खुशी प्रदान करना उनके मनोबल को बढ़ाना यह भी एक बहुत पुण्य का काम है। इस अवसर पर रक्तदान के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करने वाली संस्थाएं एवं उनके सदस्य मौजूद थे, जिसमें ए एस पटवा ,उमेश अरोड़ा, रोटेरियन दीपक प्रसाद, डॉ हेमंत अत्री, विकास कलिया,मां डोनर्स फैमिली, मानव सेवा समिति, पंजाबी सेवा समिति, प्रकृति ट्रस्ट ,रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य शामिल हुए। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंदर स्त्रोत और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अतिरिक्त सचिव पुरुषोत्तम सैनी ने भी अपनी शुभकामनाएं इस मौके पर दी।