Connect with us

Faridabad NCR

भयावह त्रासदी को स्मरण करने का माध्यम बनेगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : डा. कृष्ण लाल मिड्डा

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 अगस्त। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर सोमवार को विभाजन विभीषिका दिवस आयोजन समिति के प्रदेश संयोजक एवं हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिड्डा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। फरीदाबाद के भाजपा जिला कार्यालय “अटल कमल” में हुई इस बैठक में कार्यक्रम के प्रदेश कलस्टर प्रमुख और सभी जिलों के प्रमुख शामिल हुए।
बैठक में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” को ऐतिहासिक स्वरूप देने की योजना, रचना बनाई गई। फरीदाबाद में विभाजन विभीषिका पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लोगों को लाने की जिम्मेदारी और खान-पान की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा के बाद पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दीं और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
डा. कृष्ण लाल मिड्डा ने कहा कि विभाजन विभीषिका का यह आयोजन देश के बंटवारे के समय की उस भयावह त्रासदी को स्मरण करने का माध्यम बनेगा। विभाजन विभीषिका त्रासदी पर होने वाले कार्यक्रम के जरिए नई पीढ़ी को विस्थापितों के संघर्ष को बताया जाएगा, वहीं कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की राजनीति से भी युवाओं को अवगत कराया जाएगा। श्री मिड्डा ने कहा कि फरीदाबाद में होने वाला यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और इसमें पूरे प्रदेश से लोग आएंगे।
डा. कृष्ण लाल मिड्डा ने कहा कि कार्यक्रम की विशेष बात यह होगी कि 1947 में पाकिस्तान से आए शरणार्थियों द्वारा उस समय लाई गई वस्तुओं और चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही विभाजन की पीड़ा के साक्षी रहे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही उनके संघर्ष, योगदान को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
बैठक के उपरांत सभी सदस्यों ने दशहरा ग्राउंड का दौरा कर आयोजन की तैयारियों का जायज़ा लिया और स्थानीय एवं प्रदेश स्तरीय टीम के साथ समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाओं पर मौके पर चर्चा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में क्लस्टर हेड एवं पूर्व सांसद संजय भाटिया, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, विभाजन विभीषिका दिवस समिति सचिव एवं कलस्टर प्रमुख जगदीश चौपडा, जिला प्रमुख एवं पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व चैयरमेन गार्गी कक्कड़, विधायक धनेश अदलखा एवं प्रदेशभर के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com