Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें की अशोक वासी गांव बूढैना फरीदाबाद ने थाना खेडीपुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की 2 अगस्त को वह अपने प्लॉट में उसके भतीजा होने की खुशी में अपने दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था। करीब 1 बजे सचिन नागर व 4/5 अन्य लडके वहां आए तथा उसके साथ गाली गलोच करने लगे जिसके बाद उस पर फायरिंग कर दी। जिस संबंध में थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने सौरभ(25) वासी गांव मच्छगर फरीदाबाद व विष्णु(22) वासी मेवला महाराजपुर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया की आरोपी 2 अगस्त को शिकायतकर्ता के साथ उसके प्लॉट पर ही पार्टी कर रहे थे तथा किसी बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपी सौरभ व विष्णु ने अशोक पर फायरिंग कर दी। आरोपी सौरभ पर पूर्व में लूट व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। वहीं विष्णु पर भी हाथापाई करने का मामला दर्ज है।
आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।