Faridabad NCR
मीडिया विभाग के मासिक समाचारपत्र ‘संचार’ विशेषांक का हुआ विमोचन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 अगस्त। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित ‘संचार’ समाचार पत्र के विशेषांक का विमोचन कुलगुरु प्रो.सुशील कुमार तोमर ने किया। इस अवसर पर जेआईएमएस के पूर्व निदेशक एवं शिक्षाविद प्रो.रवि के धर, कंप्यूटर विभागाध्यक्ष प्रो. शिल्पा सेठी, एवं विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह सहित संपादकीय टीम में शामिल वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय कुलगुरु कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित विशेषांक विमोचन के उपरांत कुलगुरु प्रो.सुशील कुमार तोमर ने कहा कि सूचनाक्रांति के इस दौर में तथ्य एवं सत्य की कसौटी पर खरे उतरने वाला प्रिंट मीडिया आज भी प्रासंगिक है। संचार के माध्यम में तीव्र परिवर्तन के बावजूद प्रिंट मीडिया की सर्वाधिक विश्वसनीयता ही इसका मुख्य कारण है।
जेआईएमएस के पूर्व निदेशक एवं शिक्षाविद प्रो.रवि के धर ने संचार के विशेषांक की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसके समाचार संकलन, चित्र, पृष्ठ सज्जा और ज्ञानवर्धक सामग्री के प्रस्तुतिकरण की सराहना की। उन्होंने मीडिया विभाग और विभागाध्यक्ष प्रो. पवन सिंह के मार्गदर्शन में संपादकीय टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने बताया कि इस बार का अंक हरियाणा विधानसभा की विषय समिति की विजिट और मीडिया इंटर्नशिप की कवरेज पर आधारित है। मीडिया विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल एक्सपोज़र के उद्देश्य से संचार का प्रकाशन हर महीने किया जाता है। जिसमें पत्रकारिता के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी चित्र, लेखन, समाचार संग्रह एवं संपादकीय कार्य के साथ साथ पृष्ठ-सज्जा का अभ्यास करते हुए भविष्य की पत्रकारिता के लिए तैयार होते हैं।