Views: 10
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि सिपाही दीपक ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद की शिकायत पर ओयो होटल संचालक रंजित कौर व उसके कर्मीयों के विरूद्ध पुलिस कर्मचारी से मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व बंधक बनाने की धाराओं के अंतर्गत थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया। सिपाही दीपक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 30 जुलाई को दिन के समय वह दयाल अस्पताल चौक पर मौजूद था, उसे सुचना मिली की पीछे नेशनल ओयो होटल के सामने जाम लगा हुआ है। जब वह वहां जाम खुलवाने गया और होटल के सामने खडे वाहनों के बारे में होटल कर्मीयों से पूछा तो वो एक दम गुस्से में आकर उसको अंदर खीच ले गये और ओयो होटल की संचालिका ने अपने कर्मीयों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रंजित कौर (50) वासी कालकाजी, दिल्ली (होटल संचालिका), सोनू (25) वासी अछेजा,पलवल व करण (20) वासी मंगोलपुरी, दिल्ली (केयर टेकर) को गिरफ्तार किया है।
प्रांम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि जब पुलिसकर्मी जाम लगने के कारण होटल के सामने वाहनों के बारे में कहने के लिए गया तो गुस्से में आकर पुलिसकर्मी को अंदर ले गये वहां पर होटल संचालिका व अन्य ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की तथा उसका विडियों बनाया।
आरोपीगणों को माननीय अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाही की जायेगी।