Connect with us

Faridabad NCR

यादगार होगा इस बार का विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : राजेश नागर

Published

on

LFaridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 6 अगस्त। हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने बताया कि इस बार विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को ऐतिहासिक और यादगार बनाने की तैयारी पूरी चुकी हैं। इस अवसर पर पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुभाष सुधा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वह अपने भतोला निवास पर बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस बार यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम 14 अगस्त को सुबह 11 बजे एनआईटी दशहरा ग्राउंड फरीदाबाद में मनाया जाएगा। इस स्मृति दिवस पर 1947 भारत-पाक बंटवारे के दर्दनाक लम्हों को स्मरण किया जाएगा।
राजेश नागर ने पंचनद स्मारक ट्रस्ट के सदस्यों से कार्यक्रम स्थल में बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल, साफ -सफाई, बिजली की व्यवस्था, बैराकेटिंग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद कार्यक्रम में पंडाल को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंग में रंगे कपड़े के साथ सजाया जाएगा। इतना ही नहीं फरीदाबाद कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वारों से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हवा में लहराते और वीरों की कहानी को ब्यां करते राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को देखा जा सकेगा। इसके अलावा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि फरीदाबाद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश-प्रदेश से लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि इस कार्यक्रम में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रबंध किए जाएंगे और आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस विभाजन विभीषिका दिवस पर एक विशाल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
इस अवसर पर एसके गुलाटी, श्याम बजाज, एस के खुल्लर, आर के गांधी, चरणजीत अरोड़ा, पूर्व पार्षद कपिल दुआ, डॉ सुदर्शन दत्ता, योगिता धीर, चंद्र कुमार चौधरी, पारुल मित्तल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com