Connect with us

Faridabad NCR

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया समाज को दे रहा नई ऊर्जा : एडीएम बच्चू सिंह

Published

on

Greater Noida Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्रीय स्वेच्छिक संगठन ‘समाज कल्याण फेडेरशन ऑफ इंडिया’ (एसकेएफआई) ने 7वें राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह में देश के 9 राज्यों की 72 हस्तियों को अलग-अलग अवार्ड से अलंकृत किया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जब हम किसी व्यक्ति की मेहनत और उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हैं तो सिर्फ उसका मनोबल नहीं बढ़ाते, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
नॉलेज पार्क-3 स्थित पीआईआईटी कालेज के सभागार में आयोजित भव्य राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के एडीएम बच्चू सिंह, विशेष अतिथि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त निदेशक वरिष्ठ आईएएस रविंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथ पीआईआईटी कॉलेज के चेयरमैन एवं एसकेएफआई के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर (डॉ) भरत सिंह, महानिदेशक डॉ अशोक कुमार, समाजसेवी एवं शिक्षाविद अजीत सिंह बैसला, डॉ भूदेव सिंह, हुकुम सिंह देश राजन और अमृता मौर्या रहे। अध्यक्षता कुमाऊं विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) बीएस राजपूत ने की। मुख्य अतिथि बच्चू सिंह ने कहा कि समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया की कार्यशैली प्रेरणादायक है और यह समाज को एक नई उर्जा दे रहा है। संस्था के सदस्य न केवल समाज को विकसित करने में अग्रणी हैं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।
विशेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ आईएएस रविंद्र कुमार ने राष्ट्र गौरव प्रतिभा सम्मान समारोह को समाज की उन्नति व लोगों की मेहनत का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनना एक महत्वपूर्ण अनुभूति है। उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. बच्चन ने यह सिद्ध किया है कि विकसित समाज ही सशक्त भारत की नींव है। आयोजन के माध्यम से एसकेएफआई आने वाली पीढ़ियों को दिशा देने का कार्य कर रहा है। उत्कृष्ट पत्रकारिता के साथ-साथ डॉ. जितेन्द्र बच्चन नि:संदेह सामाजिक जिम्मेदारियां भी निभा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एसकेएफआई महज सामाजिक संस्थाओं का एक संघ ही नहीं है, बल्कि यह अनेक सामाजिक गतिविधियों का संचालन भी करता है। देश के अलग-अलग राज्यों में इसके पदाधिकारी ‘विकसित समाज, सशक्त भारत’ की नीति पर अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। संगठन के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनके विकास के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को जहां पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, वहीं संगठन के मुख्य सरंक्षक भरत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र बच्चन और राष्ट्रीय संयोजक सत्य नारायण प्रधान को राजस्थान व बिहार से आए सदस्यों ने साल, पगड़ी, मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। संस्था के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विद्या भूषण, निदेशक रमेश प्रसाद, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राम स्वरूप भटनागर और पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सागर ने कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों की 72 प्रतिभाओं को शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, समाजसेवा, कृषि विज्ञान, पत्रकारिता, कला-संस्कृति, कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हरियाणा और मध्य प्रदेश की प्रतिभाएं शामिल रहीं। नयी दिल्ली की डॉ. इन्दुमति सरकार, डॉ. अभिजीत कुमार श्रीवास्तव, बिहार के डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव, राजस्थान के रामस्वरूप भटनागर, डॉ. रमेश वशिष्ठ, डॉ. धर्मराज छिछोलिया, श्रीमती वीणा गुप्ता, उत्तर प्रदेश के डॉ सुनील कुमार तिवारी, पीयूष गोयल एवं सुनील कुमार खुराना को ‘राष्ट्र गौरव अवार्ड’ प्रदान किया गया।
दूसरे अलंकरणों में ‘राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान’, ‘प्रत्रकार गौरव’, ‘समाज भूषण’, ‘साहित्य गौरव’, ‘समाज रत्न’, ‘बिहार गौरव’, ‘मध्य प्रदेश गौरव’, ‘उत्तर प्रदेश गौरव’, ‘शिक्षक गौरव’ एवं ‘कला-संस्कृति रत्न’ अवार्ड प्रदान किए गए। साथ ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के आधार स्तंभ मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। दिल्ली की 11 वर्षीय प्रियल प्रधान ने संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। मंच संचालन प्रोफेसर बबलू रावत ने किया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक अतुल कुमार सक्सेना, राष्ट्रीय संयोजक सत्य नारायण प्रधान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमित सक्सेना, गाजियाबाद जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, पीआईआईटी कॉलेज की जगेश और मिथलेश मैडम, निदेशक आरके शाक्य आदि पदाधिकारी, शिक्षक, समाजसेवी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com