Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित “युवा पंचायत – यूथ एंड इन्फ्लुएंसर्स मीट” कार्यक्रम में भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल युग की चुनौतियों, साइबर सुरक्षा और सामाजिक प्रभाव के विषय में जागरूक करना था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौरव गौतम, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता प्रकोष्ठ, हरियाणा सरकार से थे। इस अवसर पर प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एवं पुलिस कांस्टेबल अमित यादव(जिन्हें सोशल मीडिया पर “वर्दीवाला007” के नाम से जाना जाता है) ने छात्रों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल नैतिकता और सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के लगभग 12 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों से भी मिलने का अवसर मिला, जिससे उन्हें डिजिटल ब्रांडिंग, कंटेंट निर्माण और प्रभावशाली संचार के व्यावहारिक पहलुओं को समझने का मौका मिला।
छात्रों के साथ विभागाध्यक्ष रचना कसाना भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस शैक्षणिक भ्रमण का सफलतापूर्वक संचालन किया। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र दुग्गल ने रचना कसाना के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
यह आयोजन छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिसने उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में मदद की।