Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी बन्टी (33) व आशिष (21) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने बन्टी वासी गांव मुरादगढी जिला गौतमबुद्धनगर, उत्तप्रदेश को गांव मोहना के पास से एक पिस्टल सहित व आशिष वासी गाँव अकबरपुर सराय जिला फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश हाल नगला इंन्कलेव पार्ट -2 फरीदाबाद को सरकारी स्कूल नंगला गुजरान के पास से देसी कट्टा सहित काबू किया। जिसके खिलाफ संबंधित थाना में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि बन्टी, पिस्टल को 30 हजार रूपये में जेवर से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था आपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर उ.प्र. में चोरी, लूट व लडाई-झगडे के मामले दर्ज है।
बन्टी को माननीय न्यायलय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है व वहीं आशिष को जेल भेजा गया है।