Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : शहर के प्रतिष्ठित विद्यासागर स्कूल में आज जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकृष्ण वंदना के साथ हुई, जिसके बाद स्कूल के प्रांगण में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
बाल कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल्य जीवन से लेकर माखन चोर की लीलाओं और रासलीला के सुंदर दृश्य मंच पर जीवंत कर दिए। विशेष आकर्षण रहा “दही हांडी” का आयोजन, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम में बच्चों ने पारंपरिक गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और आनंद से भर गया। मंच सजावट में मथुरा और वृंदावन की झलक देखते ही बनती थी। रंगोली, फूलों की सजावट और कृष्ण जन्म की झांकी ने आयोजन को और भव्य बना दिया।
प्रधानाचार्य श्वेता ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि मंच पर आकर प्रस्तुति देना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है।
कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन धर्मपाल यादव, दीपक यादव, बीना रंधावा, सुनीता यादव, रेखा मलिक ,सभी co-ordinator और अतिथियों ने बच्चों की कला और मेहनत की प्रशंसा की तथा स्कूल प्रबंधन को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।