Uncategorized
मनी ट्रांसफर की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियो को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि थाना भूपानी में अमन वासी गांव टिकावली, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 11 जुलाई को जब वह अपनी दुकान पर बैठा था तो तीन लडके उसके पास आये औऱ आधार कार्ड से पैस निकालने की बात कही। जिसके बाद उनमें से एक लडके ने देशी कट्टा निकाला और दुकान से 37,200/-रू लूट कर ले गये। जिस शिकायत पर थाना भूपानी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पूलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 ने कार्रवाई करते हुए मनीष वासी गांव लोहिना, दीपक व राहुल वासी गांव दिघौट, पलवल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि रोहित ने वारदात को प्लान किया था जिसके लिए वह मनीष, दीपक, राहुल व सचिन को अपनी गाडी में बैठा कर ले गया और दुकान दिखाई। जिसके बाद सचिन और रोहित ने दुकान की रैंकी की और मनीष, दीपक व राहुल दुकान के अंदर गये और शिकायतकर्ता से पैसे लूट कर लाये। रोहित व सचिन की तलाश जारी…
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Continue Reading