Faridabad NCR
स्वतंत्रता दिवस के अवसर ग्रामीण पंचायती टैंस क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन सराहनीय कदम: विजय प्रताप

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 79वां स्वतंत्रता दिवस पर गांव अनंगपुर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप का हजारों लोगों ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया। हजारों वाहनों के विशाल काफिले के साथ मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता विजय प्रताप को ग्रामवासी ग्रामीण पंचायती टैंस क्रिकेट टूर्नामैंट में पहुंचे। जहां फूल मालाओं से ग्रामवासियों ने विजय प्रताप सिंह का स्वागत किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ विजय प्रताप ने क्रिकेट खेलते हुए किया। बैंटिंग करते हुए विजय प्रताप ने पहली बोल छक्का मार कर युवाओं ने जोश भर दिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को 79वां स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों एवं पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, तब जाकर हमें आजादी रुपी धरोहर मिली है, आज अगर हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है, तो यह हमारे महापुरुषों के बलिदान के चलते ही संभव हो पाया है। सभी देशवासियों को सकंल्प लेना चाहिए कि आजादी की गुणवत्ता को बरकरार रखे। आजादी का असल मकसद क्या है आजादी का ज्ञान हो, कानून के तहत अधिकार हो ,इंसानियत के तहत अधिकार , लोकतंत्र के तहत लोगों की रक्षा हो । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीण पंचायती टैंस क्रिकेट टूर्नामैंट रखा जोकि एक सराहनीय कदम है। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। और खेलों को बढावा देने के लिए विजय प्रताप सिंह ने समिति को 51 हजार रूपये का सहयोग दिया। विजय प्रताप सिंह ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रेमकृष्ण आर्य, बाबा संतराम, जितेन्द्र भड़ाना, सुन्दर भड़ाना,शिवकुमार भगत जी, नरेश भड़ाना, दीपक भड़ाना, कुसमित भड़ाना, रवि भड़ाना, योगश भड़ाना सहित अनेक गण्मांय लोग उपस्थित थे।