Faridabad NCR
स्वतंत्रता दिवस पर एतिहासिक गांव पाली में खेलों का शुभारंभ हमारे दादा चौधरी नेतराम ने किया: विजय प्रताप

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : साल की भांति 79वां स्वतंत्रता दिवस पर एतिहासिक गांव पाली के बुध ङ्क्षसह स्टेडियम में विशाल कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेलों का शुभारंभ कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह के दादा जिला पार्षद के चेयरमैन चौधरी नेतराम ने किया। इस परम्परा के चलते 79वां स्वतंत्रता दिवस पर चौधरी नेतराम की चौथी पीढी विजय प्रताप सिंह यहां बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। विजय प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम कब्बडी प्रतियोगिता में सभी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होनें कहा कि देश की आजादी के लिए पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, तब जाकर हमें आजादी रुपी धरोहर मिली है। हमें आजादी के सही मायनों का ज्ञान होना चाहिए किए तरह से गुलामी की बेेडियों को हमारे बुजुर्गों ने बलिदान हो काटा है। आजादी में सभी को समान अवसर पर मिले ,सभी में समानता हो, कानून के नजर में सब समान हो,सभी को पढने का अवसर मिले, काम का अवसर मिले। आज असमानता का जहर फैल रहा है , जाति, क्षेत्र,धर्म के नाम से जहर फैलाया जा रहा है ये वो लोग कर रहे हैं जो काम से आप लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं। हमारा फर्ज बनता है अपनी आजादी की रक्षा करें। पाली गांव एतिहासिक गांव है हम अपने घर परिवार हैं खेलों का शुभारंभ हमारे दादा चौधरी नेतराम 65 वर्ष पूर्व किया था आज उनकी चौथी पीढ़ी पर खेलों की परम्परा शामिल है। यह हमारी गौरवशाली अतीत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले दो दिन से बड़ी बड़ी घोषणा कर रही है। लेकिन खेलों का बढावा देने के लिए समिति हमारी जो भी जिम्मेवारी लगाएगी। उसके लिए वह तैयार हैं। पाली गांव का बुध सिंह स्टेडियम एक मिसाल होना चाहिए। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया और खेलों को बढावा देने के लिए विजय प्रताप सिंह ने समिति को 1 लाख 51 हजार रूपये का सहयोग दिया । इस अवसर पर रघबर सरपंच , जिला पार्षद हरेन्द्र भड़ाना, बाबा महेन्द्र ,गजराज सरपंच ,विजय पाल सरपंच कोट, गिर्राज भड़ाना, कर्मबीर सरपंच, मलखान, सुनील भड़ाना, नरेश भड़ाना, भागी पहलवान, बाबा चंदी, भानू सहित अनेक मौजिज लोग उपस्थित थे।