Faridabad NCR
रायन इंटरनेशनल स्कूल ने देशभक्ति की भावना के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रायन इंटरनेशनल स्कूल ने भारत के ७९वें स्वतंत्रता दिवस को अत्यंत गर्व, देशभक्ति की भावना और राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम की हार्दिक स्मृतियों के साथ मनाया। परिसर को तिरंगे रंगों से सुंदरता से सजाया गया, जो एकता और मातृभूमि के प्रति प्रेम की भावना बिखेर रहा था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु प्रार्थना और बाइबल वाचन से हुई, जिसमें देश में शांति, समृद्धि और सद्भाव के लिए आशीर्वाद मांगे गए। इसके बाद सम्मानित मुख्य अतिथि डॉ. आनंद सरूप ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके उपरांत राष्ट्रीय गान का गायन हुआ। सभी उपस्थित जनों ने देश प्रतिज्ञा दोहराई और स्वतंत्रता तथा जिम्मेदारी के मूल्यों के प्रति अपने संकल्प को नवीनीकृत किया।
इसके तुरंत बाद, प्राचार्या सुश्री पिया शर्मा ने मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत किया और सम्मान एवं आभार के प्रतीक के रूप में उन्हें एक गमले में पौधा भेंट किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित एक विचारोत्तेजक नाटक से हुई, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान दिए गए बलिदानों की मार्मिक याद दिलाई। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित एक रोचक भूमिका-निवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें छात्रों ने महात्मा गांधी, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और सुभाष चंद्र बोस जैसे महान नेताओं की भूमिकाएं निभाईं। छात्रों ने एक हृदयस्पर्शी देशभक्ति कविता प्रस्तुत की, जिसमें राष्ट्र के प्रति प्रेम और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को सम्मानित किया गया। उनकी स्पष्ट उच्चारण और भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों के मन में गर्व और देशभक्ति की भावना भर दी। इसके पश्चात एक जीवंत देशभक्ति नृत्य प्रस्तुति ने भारत की विविधता में एकता का शानदार प्रदर्शन किया।
एक विशेष पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठयक्रम गतिविधियों और आदर्श व्यवहार के लिए सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें सफलता की ओर निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा मिली।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. आनंद सरूप ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्राचार्या सुश्री पिया शर्मा ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें राष्ट्र की कठिन संघर्ष से अर्जित स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने का दायित्व निभाने की याद दिलाई।
समारोह का समापन एक छात्र द्वारा दिए गए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। दिन का समापन स्कूल एंथम के जोशीले गायन के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को ऊर्जा और उल्लास से भर दिया।