Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि पुलिस थाना सैंट्रल में सेक्टर-16, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 7 जून 2024 को उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें गुगल पर रेटिंग करके पैसे कमाने बारे कहा गया था। जिसके बाद उसकी बाते ठगों से टेलिग्राम पर हुई फिर उसे एक टेलिग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। जिसके बाद उसे टास्क मिलने शुरू हुए और विभिन्न टास्क के लिए उसे कुल 15,850/-रू प्राप्त हुए। फिर शिकायतकर्ता को पैड टास्क के बारे में बारे में बोला गया जिसका भुगतान उसके द्वारा कर दिया गया और वह टास्क करता रहा। जिसके बाद उसे कहा गया कि उसने टास्क पूरा करने में गलती कर दी जिसके लिए उससे पूरा धन वापिस पाने के लिए कुछ और रूपये उनके पास भेजने होगे। ऐसा करके उन्होने शिकायतकर्ता से कुल 9,90,880/-रू ठग लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने रईस उल इसलाम वासी गांव बागर जिला बडगाव J&K हाल नूर नगर,ओखला दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे दे रखा था और इसके खाता में ठगी के 1,49,000/-रू आये थे। आरोपी दिल्ली में M.A की पढाई कर रहा है।
आगामी पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।