Faridabad NCR
प्रेम नगर में 80 लाख की लागत से गलियों के निर्माण का शिलान्यास

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने लगभग 80 लाख की लागत से 8 गलियों के निर्माण कार्य का नारियल स्थानीय निवासियों के हाथ फुड़वाकर शिलान्यास किया। यह कार्य विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने द्वारा नगर निगम से कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि यह गलियां जल्द बनाकर पूरी होगीं।
बता दे की बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव स्थित प्रेम नगर में यह गलियां बनाई जानी है, यहां पहुंचने पर प्रेम नगर ओर ऊंचा गांव के निवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक का आभार जताया।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने बताया कि ऊंचा काम और प्रेम नगर की मुख्य सड़क और इसके साथ लगती हुई अन्य 7 गलियां भी इसी 80 लाख की लागत से बनाई जायेगीं।
उन्होंने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे, सभी गलियां बनकर जल्द तैयार होगी ।
विकास के कार्य लगातार शहर में किया जा रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर के नेतृत्व लगातार कार्य चल हुए ।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के अंदर किसी प्रकार की कोई भी विकास में कमी नहीं रहेगी ।
लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना उनका कर्तव्य है जनता की भावनाओं पर खरा उतरते हुए बल्लभगढ़ में विकास के पहिए को आगे ले जाएंगे।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद किरण बाला,मंडल अध्यक्ष पवन सैनी,मण्डल अध्यक्ष विपिन त्यागी,
पूर्व पार्षद दयाचंद यादव,पूर्व पार्षद हरप्रसाद गौड,बुद्धा सेनी,महावीर सैनी,मुकेश भाटी, शिवप्रसाद गौड,खेमचंद शर्मा, डॉ सचिन, डॉ राहुल, पीएल शर्मा,रामकिशन शर्मा,सचिन गर्ग,उमेश सैनी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।