Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 अगस्त। शहरी स्थानिय निकाय मंत्री विपुल गोयल की वायदा खिलाफी से नाराज नगर निगम के कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन भी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। भोजन अवकाश के समय सभी कर्मचारी निगम मुख्यालय बीके चौक पर एकत्रित हुए और सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगुहेर की अध्यक्षता में विरोध सभा की सभा के बाद कर्मचारियों ने बीके चौक से नीलम चौक तक काले झंडे और उल्टी झाड़ू कर जोरदार प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि निकाय मंत्री ने 29 जून को पालिका कर्मचारियों से जल्द बैठक कर मांगों का समाधान करने का भरोसा दिलाया था और फायर के कर्मचारियों से 4 अप्रैल को बैठक कर उनकी मांगों का समाधान करने का भी आश्वासन दिया था लेकिन शहरी स्थानीय निकाय मंत्री एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल फायर और पालिका कर्मचारियों से किए गए वायदे पर खरा नहीं उतरे हैं, नाराज कर्मचारी अब आंदोलन करने के लिए मजबूर है । अब ये कर्मचारी 10 व 11 सितंबर को सभी विधायकों के आवास पर प्रदर्शन करते हुए विधायको को ज्ञापन सौंपेंगे तथा 26 सितंबर को सभी जिला उपायुक्तों के कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करेंगे इसके बाद गांव और शहर के सफाई कर्मचारी तथा सरकारी अर्ध सरकारी निगम बोर्ड कॉरपोरेशन यूनिवर्सिटीज व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सफाई कर्मचारी मिलकर हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे भगवान वाल्मीकि जयंती से पहले सभी 6 कमिश्नरी स्तर पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी और इसके बाद 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र आवास पर सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन के मंच से ही हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की जाएगी। यह ऐलान आज नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने किया शास्त्री ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा विश्वास घात किया है। शास्त्री ने कहा कि केवल पालिका रोल पर लगे कर्मचारियों को सरकार ने ₹2100 वेतन बढ़ोतरी करने की घोषणा कर प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा कच्चे व पक्के कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया है। शास्त्री ने कहा की पालिका परिषद निगम में सफाई सीवर के कार्य में काम करने वाले कर्मचारियों एवं ग्रामीण व सभी विभागों व विभिन्न प्रकार के ठेकों में कार्यरत कर्मचारी को इस बढ़ोतरी का लाभ मिलना चाहिए शास्त्री ने कहा कि सरकार ने लगभग 50 हजार सफाई मजदूर के वेतन में 2100 रुपए की बढ़ोतरी न कर कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है सरकार सभी नियमित अनियमित विभिन्न विभागों एवं ठेकों में लगे सभी सफाई मजदूर कर्मचारियों को ₹2100 बढ़ोतरी का लाभ दे।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व राज्य सचिव अनूप चिंडालिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगोहर सरकार पर सफाई कर्मचारी विरोधी होने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 11 वर्षों के शासनकाल के अंदर भारतीय जनता पार्टी ने सफाई कर्मचारियों की पक्की भर्ती नहीं की है केवल सफाई और सीवर के काम को ठेकेदारी में देकर समाज के सबसे वंचित पिछड़े शोषित वर्ग को ठेकेदारों का बंधुआ मजदूर बनाने का कानूनी अधिकार ठेकेदारों को दिया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में ठेके में काम करने वाले सफाई मजदूर को न तो श्रम कानून के अनुसार सुविधा दी जा रही है और न हीं उनको वेतन दिया जा रहा है सफाई कर्मचारी भुखमरी के कगार पर हैं और ठेकेदार उनका शारीरिक मानसिक आर्थिक शोषण कर रहे हैं। शास्त्री ने कहां की सरकार स्किल इंडिया मेक इन इंडिया का नारा देती है लेकिन पूरे देश में मानव रहित सीवर सफाई करने के लिए एक भी मशीन नहीं है इसलिए आए दिन सीवर में सफाई मजदूर की मौत हो रही है और इन मोतो की जिम्मेदार प्रदेश और केंद्रीय सरकार है शास्त्री में कहा कि सरकार प्रदेश के सफाई कर्मचारियों को न्याय प्रदान करें और सफाई कर्मचारियों के क्षेत्रफल आबादी और नियम के अनुपात में नए पदसृजित करें और सभी पदों पर नियमित भर्ती करें शास्त्री ने चेतावनी दी है कि यदि सफाई सीवर के काम में ठेकेदारी बंद नहीं की गई तो प्रदेश में एक बार सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल लेने का फैसला करेंगे। आज के प्रदर्शन को अन्य के अलावा कर्मी नेता दलीप बोहोत जिला प्रधान अनिल चंडालिया जिला सचिव महेश शर्मा श्री नंद ढकोलिया महेंद्र कुड़ियां प्रेमपाल राजवीर चंडालिया नरेश भगवाना दर्शन सिंह सोया रघुवीर चौटाला महिला नेता सुरेश देवी ललिता देवी वह सुरेश मेलांदे दे हरी सिंह खंडिया दान सिंह उज्जैनवाल नैन सिंह शकुंतला सहीत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।