Connect with us

Faridabad NCR

अस्थायी मरम्मत वाले स्थानों को स्थायी रूप से करें दुरुस्त  : एडीसी

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में आज वीरवार को रोड सेफ्टी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए किया जाएगा प्रेरित
एडीसी सतबीर मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया जाए।

उन्होंने कहा कि स्कूटी या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना या ईयरफोन का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए युवा पीढ़ी को विशेष रूप से इससे बचने के लिए जागरूक किया जाए। उपायुक्त ने पुलिस विभाग और परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि संस्थानों में जाकर छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दें और प्रैक्टिकल उदाहरणों के माध्यम से उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही उन्होंने मोटरसाइकिल चालकों से अपील की कि वे अनावश्यक रूप से साइलेंसर में छेड़छाड़ न करें और मानक साइलेंसर का ही प्रयोग करें। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण कम होगा बल्कि वाहन की कार्यक्षमता भी बनी रहेगी।

अस्थायी मरम्मत वाले स्थानों को स्थायी रूप से दुरुस्त करें
एडीसी सतबीर मान ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के दौरान किए गए पेचवर्क कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अस्थायी मरम्मत की गई है, उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर स्थायी मरम्मत सुनिश्चित की जाए ताकि सड़क यातायात सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।

एडीसी ने स्पष्ट किया कि सड़कों की गुणवत्ता से सीधे तौर पर आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा जुड़ी हुई है, इसलिए बरसात के बाद सड़क की स्थिति का समयबद्ध आकलन करना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी मार्गों की सूची तैयार की जाए और कार्ययोजना बनाकर सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थान पर दोबारा गड्ढे या क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या उत्पन्न न हो।

रोड मार्किंग व साइन बोर्ड की निगरानी के निर्देश
एडीसी सतबीर मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोड मार्किंग, साइन बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल और स्ट्रीट लाइटों की नियमित निगरानी की जा रही है, ताकि पर्याप्त रोशनी बनी रहे और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि आवश्यक स्थानों पर कैट आई और साइन बोर्ड लगाए जाएं। विशेषकर तीव्र मोड़ों पर स्पीड लिमिट और चेतावनी बोर्ड होना अनिवार्य है।

एडीसी ने कहा कि यदि सड़क के बीच कोई खंभा लगा है तो संबंधित विभाग तुरंत कार्यवाही कर उसे हटाकर साइड में लगाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि शहर की जिन सड़कों पर गड्ढे हैं या सड़क टूटी हुई है, उनका तुरंत निरीक्षण कर मरम्मत कार्य पूरा किया जाए।

इस दौरान आरटीए सचिव मुनीश सहगल ने रोड सेफ्टी के बारे में समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने एडीसी को बताया कि दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए रॉंग साइड गाड़ी चलाने वालों के चालान कर जुर्माना लगाया जा रहा है।

बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण सहित रोड़ सेफ्टी से जुड़ें अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com