Faridabad NCR
जेपी नागर के अनुभवों को लेकर करेंगे कांग्रेस पार्टी को मजबूत : बलजीत कौशिक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जेपी नागर से मुलाकात की और अपनी नियुक्ति पर उनका आभार जताया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी नागर ने श्री कौशिक को जिलाध्यक्ष बनने पर मुंह मीठा कराते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी फरीदाबाद में और मजबूत होगी और सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि लम्बे समय के बाद फरीदाबाद में कांग्रेस को जिलाध्यक्ष मिला है, इसलिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इस फैसले पर उन्होंने अपने विश्वास की मोहर लगा दी है और कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि जब जेपी नागर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो उन्होंने सन् 1993 से लेकर 2000 तक उनके साथ पार्टी के लिए प्रदेश महासचिव के पद पर रहते हुए काम किया और उनसे राजनैतिक गुर भी सीखे थे और अब वह उन्हीं के अनुभवों का अनुसरण करते हुए पार्टी को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर युवा नेता आकाश नागर, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा भी उपस्थित थे।