Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त साइबर, अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीम द्वारा ठगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने इंदौर स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़ करते हुए मलिक सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि टिकवाली वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि एक फरवरी को उसके पास एक कॉल आया जिसने बताया कि करेन्सी में ट्रेडिंग कराते है। फिर ठगों ने शिकायतकर्ता के पास कुछ ट्रेड का डाटा शेयर किया। जिस पर उसने ठगों के बताये अनुसार खाता खोला और 1,10,000/-रू का निवेश किया। कुछ देर बाद जब उसने अपना खाता खोल कर देखा तो निवेश की कोई पुंजी नही दिखा रहा था। जिस शिकायत साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए अरूण भौंसले वासी श्री राम नगर सिटी इन्दौर मध्यप्रदेश, आयुष सिलावट वासी संयोगिता गंज, इन्दौर मध्य प्रदेश, नेमिश राठौर व पवन राठौर वासी इन्दौर मध्यप्रदेश हाल अरिहन्त नगर गांधीनगर इन्दौर मध्यप्रदेश, विक्की राठौर वासी बाडगंगा इन्दौर मध्यप्रदेश, कार्तिक भौसले वासी मयूरनगर, थाना आजाद नगर, इन्दौर मध्यप्रदेश, अभिषेक मीणा वासी ग्राम किशनपुर जिला देवास मध्यप्रदेश हाल बाबुलाल नगर इन्दौर मध्यप्रदेश व विनय जोशी वासी ऋषि नगर, इंदौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि अरूण भौसले (मास्टरमाइंड) ने इंदौर मध्य प्रदेश में एक बिल्डिंग को किराये पर लेकर फर्जी कॉल सेंटर चला रखा था। जिसमें सभी सहआरोपी कॉलिंग का काम करते थे। विनय जोशी वेबसाइट और लिंक डेवलप करने का काम करता था।
आरोपियों से 7 मोबाईल फोन व एक लैपटाप बरामद किया गया। जिनको पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश कर नियम अनुसार कार्रवाई की गई है।