Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि थाना बी.पी.टी.पी. में अरूण वासी बाई पास रोड बडौली, फरीदाबाद ने एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसकी मां सेक्टर-9 से काम करके वापिस आ रही थी तभी एक तेज गति से आ रही गाडी ने उसकी मां को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मां की मृत्यु हो गई। जिस शिकायत पर थाना बी.पी.टी.पी. में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बी.पी.टी.पी. की टीम ने सचिन वासी तिगांव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लापरवाही और तेज रफ्तार से गाडी चला रहा था जिससे महिला को टक्कर लग गई। पुलिस द्वारा थार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।