Connect with us

Faridabad NCR

“जन जागरूकता और जनसहभागिता से बदलेगी शहर की सूरत: फरीदाबाद में 11 सप्ताह का स्वच्छता संकल्प” : डीसी

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 अगस्त। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश को स्वच्छ बनाने तथा स्वच्छता को जन-जन और घर-घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इसके उपरान्त सेक्टर-12 स्थित स्थित कन्वेंशन हॉल में जिला फरीदाबाद के निगम क्षेत्र के पार्षदों एवं आर.डबल्यू.ए. के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में चर्चा की।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि यह अभियान जिले में 11 सप्ताह तक निरंतर चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत न केवल प्रशासनिक स्तर पर स्वच्छता प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा, बल्कि प्रत्येक घर तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाने के लिए विशेष पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में स्थित शिक्षण संस्थान, अस्पताल, इंडस्ट्री, आरडब्ल्यूए, पार्षद और आमजन अपनी भागीदारी से सक्रिय भूमिका निभाकर इस अभियान को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन भी अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है वह एक हफ्ते के अंदर अपने निर्धारित वार्ड में पार्षदों और आरडल्यूए के साथ जाकर निरीक्षण करे और वहां किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उस समस्या का समय अनुसार निपटान करें।

उद्योग भी बढ़ाएंगे हाथ – हर शनिवार श्रमदान का आह्वान
डीसी विक्रम सिंह ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) इकाइयों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने सभी इंडस्ट्री संचालकों से अनुरोध किया कि प्रत्येक शनिवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने कर्मचारियों के माध्यम से श्रमदान करते हुए उद्योग परिसर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल स्वच्छ वातावरण बनाने में सहायक होगी, बल्कि कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। डीसी ने सभी उद्यमों से इस सामाजिक उत्तरदायित्व में सहयोग करने की अपील की।

सड़क से साइन बोर्ड तक – हर कोना होगा साफ़
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला में स्थित शहरों में नियमित रूप से कूड़ा उठान प्रक्रिया अमल में लाने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठने से जहां सडक़ों पर कूड़ा करकट नहीं फैलेगा वहीं पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र से कूड़ा उठे इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जाएं। सेक्टर अथवा अन्य खाली प्लाटों में कचरा न डले इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए और लोगों को सचेत किया जाए। इस अभियान के तहत शहरी स्थानीय निकाय के भवनों, सडक़ों, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वच्छता को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी व निजी कार्यालयों की सफाई, भवनों की पुताई, धार्मिक व पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण, सडक़ों व नालों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और साइन बोर्ड दुरुस्ती जैसे कार्य किए जाएंगे।

सिंगल-यूज प्लास्टिक पर सख्ती, C&D वेस्ट पर जीरो टॉलरेंस
डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया जाए तथा ऐसे सामान को तुरंत हटवाया जाए जिसका उपयोग समाप्त हो चुका है या जो अब प्रयोग योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पाया जाता है तो संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी प्रकार, सीएनडी वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट) को सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति की भूमि अथवा प्लॉट खाली पड़ा है और उसमें कचरा भरा हुआ पाया जाता है, तो नगर निगम (एमसीएफ) द्वारा उस कचरे को उठाया जाएगा तथा संबंधित प्लॉट मालिक के विरुद्ध चालान किया जाएगा। साथ ही यदि प्लॉट मालिक समय पर अपनी भूमि की चारदीवारी नहीं करता, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल भी ग्रीनबेल्ट रखरखाव कर दे पर्यावरण का संदेश
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को लेकर डीसी विक्रम सिंह ने जिला के निजी अस्पतालों से बातचीत कर अपील की कि वे ग्रीन बेल्ट को संजोने व उसका बेहतर रखरखाव करने में प्रशासन का सहयोग दें। उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण व शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने निजी अस्पतालों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक संस्था अपने स्तर पर ग्रीन बेल्ट की देखरेख, वृक्षारोपण तथा नियमित रख-रखाव की जिम्मेदारी लेकर पर्यावरण संरक्षण में सार्थक योगदान दे।
 

गौवंश संरक्षण सहित हर मोर्चे पर रहेगी निगरानी                                            
बैठक में नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी सामाजिक संस्था या संगठन के पास अपना वाहन उपलब्ध है तो वह नगर निगम के साथ पंजीकरण कर इस कार्य में सहयोग कर सकते हैं। ऐसी संस्थाओं को उनके कार्य के अनुसार मानदेय राशि भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अवैध रूप से संचालित हो रही मीट की दुकानों को तुरंत बंद कराया जाए और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य जिला को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है, जिसके लिए सभी विभागों को सामूहिक प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी सरकार द्वारा निर्धारित स्थानों के अतिरिक्त विज्ञापन बोर्ड लगाए जाते हैं तो नगर निगम द्वारा संबंधित विज्ञापनदाताओं के खिलाफ चालान किया जाएगा और नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी रखें और जनसहभागिता के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं।
311 ऐप से दर्ज होंगी शिकायतें, कॉल सेंटर से होगा समाधान की समीक्षा
311 ऐप से दर्ज होंगी शिकायतें, कॉल सेंटर से होगा समाधान की समीक्षा निगम आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने निगम क्षेत्र के पार्षदों एवं आर.डबल्यू.ए. के प्रतिनिधियों बताया की 311 ऐप द्वारा भी किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज कराया जा सकता है और इसके साथ ही बहुत जल्द नगर निगम कॉल सेंटर शुरू करने जा रहा है जोकि न केवल शिकायतों को दर्ज करेगा साथ ही दर्ज शिकायत का समाधान हुआ या नहीं इसकी मॉनिटरिंग भी करेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी रखें और जनसहभागिता के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं।
स्वच्छता से हर सप्ताह आएगा एक नया बदलाव
उपायुक्त ने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे सभी 11 सप्ताह तक चलने वाले  हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए जिला को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं ताकि हमारा जिला अन्य जिला के लिए उदाहरण बन सके। उन्होंने कहा कि इन 11 सप्ताह में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक विजिबल चेंज नजर आए, इस लक्ष्य के साथ सभी इस पुनीत अभियान में आहुति डालें।

बैठक में बैठक में फरीदाबाद की महापौर प्रावीण जोशी, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज,  नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, नगर निगम एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र, एनआईटी जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com