Views: 5
New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री सुभाष गोयल, महामंत्री, लव कुश रामलीला कमेटी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री सतीश गोलचा जी को लीला अवलोकन हेतु निमंत्रण पत्र दिया, उन्होंने स्वीकार किया इस अवसर पर उनका स्वागत किया गया।
लव कुश रामलीला कमेटी के महामंत्री श्री सुभाष गोयल ने बताया कि रामलीला मंचन समारोह 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, दशहरा पर 2 अक्टूबर को पूरे देश में संपन्न होगा| प्रभु श्री राम की रामलीला पूरे उत्साह से भव्य होगी। रामलीला केवल श्रद्धा का विषय नहीं, बल्कि यह एक ऐसी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है जो मर्यादा, भाईचारा, प्रेम, सौहार्द और एकता के देती हैं, रामलीला के मंचन से लोग प्रभु राम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेते हैं और अपने बच्चों को भी उत्तम संस्कार प्रदान करते हैं। प्रभु राम के आदर्शों का प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक किया जाएगा, जिससे समाज में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का वातावरण मजबूत होगा।