Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा जघन्य अपराधों में वांछित आरोपियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने गांव सीकरी में हुई लूट की वारदात के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम सचिन वासी गांव ओय, मैनपुरी उ.प्र. है और वह वर्तमान में गांव सिकरी फरीदाबाद में रह रहा है।
आरोपित ने बताया कि वह ज्वैलर को लुटने की योजना बनाने में शामिल था और उसने उमेश के साथ उसकी गाड़ी Vanue में ज्वैलर की रेकी की थी।
मामले में उमेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, आरोपितों से लूट के 2000/-रू, एक टूटी हुई चुडी और एक लोकेट सोना बरामद किया गया है। साथ ही रेकी के लिए प्रयोग गाडी को भी बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि गांव सीकरी में शिकायतकर्ता महेश सोनी वासी गोपाल नगर, कोसी उ.प्र. की ज्वैलर की दुकान है, 20 अगस्त को शांय के समय वह दुकान बंद करके पैसे और ज्वैलरी को बैग में रखकर गाड़ी में बैठा था, उसके साथ उसका ड्राइवर भी था तभी पीछे से दो लडको ने हथियार दिखा कर डराया और गाडी का शीशा तोडकर बैग को उठा ले गये। जिस पर थाना सैक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
दोनों आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।