Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय का हरियाली पर्व पौधरोपण अभियान

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 अगस्त। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा अपनी वार्षिक पौधरोपण पहल ‘हरियाली पर्व’ 4.0 एवं एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय के आवासीय ब्लॉक के आसपास पौधरोपण गतिविधि आयोजित की। विश्वविद्यालय के स्टाफ क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व कुलगुरु प्रो. सुशील कुमार तोमर ने किया, जिसमें संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने हिस्सा लिया।
इस वृक्षारोपण अभियान में कुलसचिव प्रो. अजय रँगा और विशिष्ट अतिथि श्रीमती जयमाला तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता, ने भाग लिया और आवासीय ब्लॉक की बाहरी दीवार के साथ मोरिंगा, बेलपत्र और आम के पौधे लगाएं।
इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने प्रदूषण और तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण पर्यावरणीय क्षरण से निपटने में पौधरोपण की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना हमारी धरती की सुरक्षा के लिए एक महतवपूर्ण कदम है। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम प्रकृति का पोषण करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अच्छा भविष्य सुनिश्चित करें।
कुलसचिव प्रो. अजय रंगा ने कहा कि हरियाली पर्व जैसी पहल हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करती हैं। ‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ के अंतर्गत पेड़ लगाकर हम न केवल अपनी माताओं को सम्मान देते हैं, बल्कि एक स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र में भी योगदान दे सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती जयमाला तोमर ने कहा कि पेड़ हमारी पृथ्वी की जीवन रेखा हैं। एक पेड़ माँ के नाम जैसे अभियानों के माध्यम से हम माताओं की पोषण भावना को सम्मान देते हुए एक हरित कल को बढ़ावा देते हैं।
हरियाली पर्व, विश्वविद्यालय के वसुंधरा इको-क्लब और पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय के सहयोग से आयोजित एक वार्षिक हरित पहल है, जो लोगों को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस अवसर पर डीन (संस्थान) प्रो. मुनीश वशिष्ठ, डीन एलुमनी अफेयर्स प्रो. सोनिया, प्रो अंजू गुप्ता, पर्यावरण विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. रेणुका गुप्ता, और इको-क्लब के सदस्य डॉ साक्षी, डॉ अनीता, डॉ सुषमा, डॉ रुपाली और डॉ शैलजा जैन उपस्थित थे।