हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” को सफल बनाने के लिए क्षेत्र का दौरा बेहद जरूरी, संबंधित अधिकारी भी अपने-अपने जोन में करें निरीक्षण : सलोनी शर्मा एडिशनल कमिश्नर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 अगस्त। निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने आज फरीदाबाद निगम के वार्ड 36 में सेक्टर 15 और 16 में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद कुलदीप साहनी भी मौजूद रहे।
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर 11-सप्ताह के “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत स्वच्छता मिशन को और गति देने के लिए फरीदाबाद निगम निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान लगातार जारी है ,उसी अभियान को देखते हुए यह दौरा किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों जॉन इंचार्जों को निर्देश दिए हैं की साफ सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,सभी अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करें।
एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज
हुड्डा मार्केट सेक्टर 16 और सेक्टर 15 के आसपास के एरिया में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । इसके अलावा उन्होंने शहर में कई स्थानों पर सी एंड डी वेस्ट मिक्सर को हटाने के भी आदेश दिए हैं।